Posts

*ख़ुशी के आंसू से*

Image
*हज़ारों मिठाइयाँ*         *चखी हैं जमाने में...* *ख़ुशी के आंसू से*          *मीठा कुछ भी नहीं...!!!!*

सदियों बाद !

Image
सदियों बाद उस अजनबी से मुलाकात हुई आंखों आंखों में चाहत की हर बात हुई जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से मेरी भी आंखों से आंसुओं की बरसात हुई !!

तितलियाँ मेरी डायरी पर !?

Image
*फूल नुमा ,* *शख़्स पर ग़ज़ल क्या लिख डाली ......:* *बैठ गयीं तितलियाँ मेरी डायरी पर आ कर.....:*

सैकड़ों ताबीज़ देखे हैं।

Image
तुम्हारे प्यार का रोग नहीं जाता कसम ले लो, गले में डाल कर मैंने सैकड़ों ताबीज़ देखे हैं।

शायद ये जिंदगी उदास रहती है!

Image
"हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है! हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है! सब कुछ है यहाँ बस तू नही! इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है!

किसी ने हमे दिल से . . .

Image
काश किसी ने हमे दिल से पहचाना होता। थोड़े से ख़ुशी के लिए हमने ग़मों से दोस्ती करना सीख लिया।