Posts

Showing posts from January, 2017

दिल में बसाया आपको. . .

Image
दिल के हर कोने में बसाया है आपको, अपनी यादों में हर पल सजाया है आपको, यकीं न हो तो मेरी अॉखों में देख लीजिये, अपने अश्कों में भी छुपाया है आपको।

सताया न कीजिये. . .

Image
यूँ हर पल हमें सताया न कीजिये, यूँ हमारे दिल को तड़पाया न कीजिये, क्या पता कल हम हों न हों इस जहॉ में, यूँ नजरें हमसे आप चुराया न कीजिये ।

मिलती रहे मोहब्बत . . .

Image
न भूख है मुझे न दौलत की प्यास बाकी है, मिलती रहे हर किसी से मोहब्बत काफी है।

तेरे लिए बदनाम. . .

Image
ऐ सनम मैं तेरे लिए बदनाम हो जाऊं, तू अपनी ओर खींचे वो लगाम हो जाऊं, किसी और मंजिल की चाह नहीं मुझको, सिर्फ तेरी ही गलियों में गुमनाम हो जाऊं।

राज को राज रहने दो . . .

Image
आशियाँ बस गया जिनका, उन्हें आबाद रहने दो, पड़े जो दर्द भरे छाले, जिगर में यूँ ही रहने दो, कुरेदो ना मेरे दिल को, ये अर्जी है जहां वालों, छिपा है राज अब तक जो, राज को राज रहने दो।

शिकवे तो कम नहीं . . .

Image
घुट घुट के जी रहा हूँ तेरी नौकरी में ऐ दिल, बेहतर तो होगा अब तू कर दे मेरा हिसाब, शिकवे तो कम नहीं है पर क्या करुं शिकायत, कहीं हो न जाएं तुझसे रिश्ते मेरा खराब।

मुलाकात हो तुझसे . . .

Image
तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ, ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ, मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी, सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँ।

तेरे काबिल नहीं रहे. . .

Image
जा और कोई ज़ब्त की दुनिया तलाश कर ऐ इश्क़ हम तो अब तेरे काबिल नहीं रहे।

देर लगी आने में. . .

Image
देर लगी आने में तुमको, शुक्र है फिर भी आये तो, आस ने दिल का साथ न छोड़ा, वैसे हम घबराये तो।

कहना ज़रूर था. . .

Image
अब आ गए हो आप तो आता नहीं कुछ याद, वरना कुछ हमको आप से कहना ज़रूर था।

जान से भी ज्यादा . . .

Image
चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा, लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा, मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए, क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा।

हुस्न इश्क़ तो धोखा . . .

Image
किसी का यूँ तो हुआ कौन उम्र भर फिर भी, ये हुस्न ओ इश्क़ तो धोखा है सब मगर फिर भी।

Sayri345

Image
लगा कर फूल होंठों  से उसने कहा चुपके से. . .  अगर कोई पास न होता तो तुम फूल  की जगह होते...

Sayri345

Image
लगा कर फूल होंठों  से उसने कहा चुपके से. . .  अगर कोई पास न होता तो तुम फूल  की जगह होते...

Sayri345

Image
*नज़रिया बदल के देख, हर तरफ नज़राने मिलेंगे* *ऐ ज़िन्दगी यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे..!*

Sayri345

Image
"सुनो जान.... अब तो लौट आओ,  या मेरी अर्थी पर आने की कसम खा रखी है.....

Wish you happy republic day

Image
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें, बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें!गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

Sayri345

Image
👉✏जीने की तमन्ना तो बहुत है मगर, *कोई आता ही नहीं ज़िन्दगी में ज़िन्दगी बनकर..🎸*

Sayri345

Image
वफ़ा के शीशमहल में सजा लिया मैनें, वो एक दिल जिसे पत्थर बना लिया मैनें, ये सोच कर कि न हो ताक में ख़ुशी कोई, गमों की ओट में खुद को छुपा लिया मैनें, कभी न ख़त्म किया मैंने रोशनी का मुहाज़, अगर चिराग बुझा तो दिल जला लिया मैनें, कमाल ये है कि जो दुश्मन पे चलाना था, वो तीर अपने ही कलेजे पे खा लिया मैने!!!

Sayri345

Image
मैं तुझमे और तू मुझमे खो जा  मैं तेरा और तू मेरी हो जा  मैं फेरता रहूं तेरे बालों में ऊगलियां  और तू मेरी बाहों में आकर soja

Sayri345

Image
✍🏻✍🏻"मिटाओगी कहाँ तक मेरी यादें और मेरी बातें, ✍🏻✍🏻मैं हर मोड़ पर लफ्ज़ों की निशानी छोड़ जाऊँगा !!"

Sayri345

Image
तू👉🏻जो इस ❤️दिल में बसी है..... बस इसी बात से इस 👉🏻❤️दिल को तसल्ली है।।

Sayri345

Image
ज़हर तो बिना मतलब के ही बदनाम है, घुमा कर देख लो एक नजर दुनिया में शक्कर से मरने वालों की तादाद बेशुमार हैं !  🙏🙏🙏

Sayri345

Image
ये मत कहो खुदा से ,की मेरी मुश्किले बड़ी है, इन मुश्किले से कह दो ,,,, की मेरा खुदा बड़ा है।।।।।

Sayri345

Image
तेरी मर्जी से ढल जाऊं, हर बार ये मुमकिन नही..., मेरा भी वजूद है, मै कोई आइना नही...!!!

Sayri345

Image
थोड़ी सी तू अस्त-व्यस्त है फिर भी.. "जिंदगी" तू जबर्दस्त है 🌹

Sayri345

Image
💕💕✨✨✨ उलझे हुए हैं पलकों में _शबनम_ के चँद कतरे बिछड़ा था कोई रात को..ख्वाबों के सफ़र में 💕💕✨✨✨✨

Sayri345

Image
*सीख नहीं पा रहा हूँ मीठे झूठ बोलने का हुनर...* *कड़वे सच ने हमसे न जाने कितने लोग छीन लिए...*

Sayri345

Image
कितना महफूज था "गुलाब" काँटों की गोद में......   लोगों की मोहब्बत में "पत्ता पत्ता" बिखर गया।।

Sayri345

Image
*सैर करती है जब वो 'हवेली' में..*      *चांद भी 'खिडकीयां' बदलता है..!*

Sayri345

Image
मजबूरियाँ हो जाये हावी ये जरुरी तो नहीं साहिब , थोडे बहुत शौक तो हम गरीब भी रखते है....!

Sayri345

Image
दुनिया की सबसे खूबसूरत मोहब्बत खुदा से होती है जो उसे पाकर नहीं बल्कि उसका होकर होती है....!!!

Sayri345

Image
🍁" जिंदगी "🍁 सभी  जीते  है , मगर ... कोई  सबकुछ आने के   बाद  भी  दुखी  रहते है ,  तो ... कोई  लुटाके खुश  रहते है ..💓

Sayri345

Image
👆एक बार आँखोने 💟दिल से पुछा तुम किससे 💑प्यार और किससे 🎀नफरत करते हो? 💗दिलने जवाब दिया तुम जीसे 💕प्यारसे देखती हो उससे मे 💔नफरत करता हु| और तुम जीसे 💔नफरत से देखती हो उसे मे 💘प्यार करता हु|

Sayri345

Image
वाकई #पत्थर_दिल 💓 hi hote hai 👇 #शायर 😙 warna "Apni" #आह😢 par #वाह 👌 सुनना👂koi #मजाक 😁😂 nahi 😕¶∆$

Sayri345

Image
"जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है! मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है! जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से! हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है! 💔💚!

Sayri345

Image
उससे इक बार तो रूठूं मैं उसी की मानिन्द.. और मेरी तरह से वो मुझको मानाने आये..

Sayri345

Image
कुछ लम्हे पूछते है मुझसे , क्यूँ आज तुम मेरे साथ नहीं .. ज़िन्दा तो लगते हो , पर ज़िन्दगी जैसी कोई बात नहीं!

Sayri345

Image
*मेरे होठों की हसी*          *मेरी कहानी तू है* *लबों पे जो रह गई*          *प्रेम निशानी तू है...*❤❤

Sayri345

Image
उससे इक बार तो रूठूं मैं उसी की मानिन्द.. और मेरी तरह से वो मुझको मानाने आये..!!

Sayri345

Image
जिंदगी बहुत हैं शिकवे तुझसे!💘 चल रहने दे छोड सब, आज *इतवार* हैं!

Sayri345

Image
इश्क़ में कौन बता सकता है किस ने किस से सच बोला है!

Sayri345

Image
अब तो कुछ भी याद नहीं है हम ने तुम को चाहा होगा!

Sayri345

Image
जो गुज़ारी न जा सकी हम से हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है!

Sayri

Image
कल शाम यूँ हुआ के हवाओं के ज़िक्र पर, एक बुझते हुए चिराग़ ने जलने की ठान ली.

Sayri

Image
मौत का भी इलाज हो शायद, ज़िंदगी का कोई इलाज नहीं।

Sayri

Image
* अदा परियों की, सूरत हूर की, आंखें गिजालों की, गरज माँगे कि हर इक चीज हैं इन हुस्न वालों की।

Sayri

Image
"मोहब्बत के लबोँ पर फिर वही तकरार बैठी है; एक प्‍यारी सी मीठी सी कोई झनकार बैठी है; तुझसे दूर रहकर के हमारा हाल है ऐसा; मैँ तेरे बिन यहाँ तू मेरे बिन वहाँ बेकार बैठी है।" 
```Zarur koi aur rishta hoga Ghr ishq hota to jinda hota..``` 💔🏌
Image
बड़े खुशनसीब होते है वो जिनके हाथों में ! मिलने के बाद बिछड़ने की लकीर नहीं होती !!
Image
Add our Facebook group to:- Click here